रेड क्रॉस और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से बिलासपुर में सी.पी.आर. अभियान संपन्न

इस बारे उपायुक्त एवं अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान जिला बिलासपुर में आई.टी.आई., सरकारी एवं गैर सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, नर्सिंग संस्थानों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, डाईट जुुखाला, क्षेत्रीय अस्पताल तथा एम्स बिलासपुर सहित विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 24 विभिन्न संस्थानों के कुल 1,560 प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष रूप से भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता, सी.पी.आर. प्रशिक्षण की शपथ तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित किए गए ताकि प्रतिभागी आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत सी.पी.आर. देने में सक्षम हो सकें। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा होमगार्ड, सिविल डिफेंस तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से प्रदान किया गया।
उपायुक्त ने सी.पी.आर. प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आपदा या चिकित्सकीय आपात स्थिति में सी.पी.आर. किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने सभी विभागों, संस्थानों और स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए इस जन-कल्याणकारी अभियान को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।