सिरमौर बास्केटबॉल संघ ने नाहन में किया स्वागत समारोह आयोजित, सुशील शर्मा ने जताया संघ के महासचिव और CEO का जताया आभार,
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 29 दिसंबर :
बीते दिनों कांगड़ा में हुए हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के जनरल हाउस में सुशील शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष तो राकेश चौहान को संयुक्त सचिव चुने जाने पर सिरमौर बास्केटबॉल संघ ने नाहन में स्वागत समारोह का आयोजन किया। समारोह के माध्यम से खुशी जाहिर करते हुए इन दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि हाल ही में कांगड़ा में हुए जनरल हाउस के दौरान सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना गया। इसके लिए उन्होंने प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव मनीष शर्मा और सीईओ अजय सूद के साथ-साथ सभी जिलों के अध्यक्ष और महासचिव का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में बास्केटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी निकाल कर आगे आ रहे हैं जिनके लिए और बेहतर प्रयास किया जाएंगे ताकि यह खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
उन्होंने बताया कि भावा नगर में होने जा रही सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए 2 जनवरी को हिमाचल की टीम रवाना होगी। इन खिलाड़ियों के लिए धर्मशाला और कांगड़ा में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें इन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह टीम राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर और हिमाचल के बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए संघ की ओर से भरपूर प्रयास किए जाएंगे ताकि यह खिलाड़ी अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके।