माँ काली के पूजन के साथ विधिवत रूप से आरम्भ होगा राज्य स्तरीय सायर मेला - संजय अवस्थी
संजय अवस्थी ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन को पूरे सहयोग के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने उपमण्डलाधिकारी अर्की तथा पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट को पूर्ण प्रबंधन एवं यातायात के विषय में उचित आदेश जारी किए।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि माँ काली के पारम्परिक पूजन के साथ 16 सितम्बर, 2024 को राज्य स्तरीय सायर मेला का विधिवत शुभारम्भ होगा। उन्होंने आशा जताई कि मेला अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल रहेगा और सभी कार्य निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश पथ परिवहन निगम द्वारा सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने के उपरांत लोगों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था की जाए ताकि ग्रामवासियों को अपने घर तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में अवगत करवाया गया कि माँ काली के पूजन एवं समृद्धि के प्रतीक झोटा पूजन के उपरांत दिन में 01.00 बजे से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ होंगे। तीनो दिन बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) संजय अवस्थी विधिवत पूजा-अर्चन के साथ मेले का शुभारम्भ करेंगे। मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि होंगे। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। राज्य स्तरीय सायर मेला-2024 के द्वितीय दिवस पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार मुख्यातिथि होंगे।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 18 सितम्बर, 2024 को राज्य स्तरीय सायर मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि होंगे।
मेले के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह कुश्ती का विधिवत शुभारम्भ करेंगे। मेले में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा-कशी, बैडमिंटन तथा शतरंज की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष राज्य स्तरीय सायर मेला में पहली बार महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 18 सितम्बर, 2024 को मिनी मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा।
राज्य स्तरीय सांस्कृतिक मेला की प्रथम संध्या में इंडियन आइडल फेम नितिन, पहाड़ी लोक गायक ए.सी. भारद्वाज और हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल तथा रंजना रघुवंशी मुख्य आकर्षण होंगे। द्वितीय संध्या में पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी, वॉइस ऑफ पंजाब फेम राजेंदर मनी तथा लोक गायक विनोद रान्टा मुख्य आकार्षण होंगे। अंतिम संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, पार्शव गायिका विनती सिंह और पंजाबी कलाकार सोनू सिंह मुख्य आकर्षण होंगे।
बैठक में अवगत करवाया गया कि सिरमौर ज़िला का विश्व विख्यात सांस्कृतिक दल चुड़ेश्वर कला मंच व चम्बा के सांस्कृतिक दल द्वारा लोगों को क्षेत्र विशेष की संस्कृति से अवगत करवाया जाएगा। उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक परिषद के कलाकार राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार तीनों दिन लोगों को गीत-संगीत के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। पुलिस विभाग द्वारा लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और विस्तृत जानकारी प्रदान की। पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने यातायात योजना की जानकारी दी।