अक्स न्यूज लाइन राजगढ़ 1 सितंबर :
समाजिक समरसता मंच राजगढ़ ने रविवार को बरशानटा वाटिका में एक सादे एवं भव्य समारोह में राजगढ़ क्षेत्र की चार महान विभुतियों जिसमें विश्व प्रसिद्ध नेत्र विषेशज्ञ पद्मश्री डाक्टर जगत राम , प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शोधकर्ता व लेखक पद्मश्री विद्यानंद सरैक, महान संगीतकार पंडित डाक्टर कृष्ण लाल सहगल एवं प्रसिद्ध लोक कलाकार डाक्टर जोगेंद्र हाब्बी का नागरिक अभिनंदन किया गया । चारों महान विभुतियां राजगढ़ उपमंडल के अलग - अलग क्षेत्रों से सम्बन्ध रखती है । जिसमें विश्व प्रसिद्व नेत्र विशेषज्ञ पद्मश्री डाक्टर जगत राम पबियाना से, प्रसिद्व लेखक शौधकर्ता व साहित्यकार विद्यानंद सरैक देवठी मंझगांव से, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकार पंडित डाक्टर कृष्ण लाल सहगल भूईरा से व प्रदेश व सिरमौर की संस्कृति को विश्व में पहचान दिलाने वाले डाक्टर जोगेंद्र हाब्बी जालग से सम्बन्ध रखते है ।
इन चारों महान विभुतियों को शाल टोपी व मफलर के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । यहां पंहचने पर इनका पांरपरिक वाद्य यंत्रो के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभी सम्मानित विभुतियों ने सम्मान के के बाद अपने विचार व अपने अनुभव सांझा किए । पद्मश्री डाक्टर जगत राम ने अपने जीवन के कठिन समय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारी आर्थिक तंगी के बाद किस तरह अपनी प्रारभिक शिक्षा व पीजीआई चढ़ीगढ तक का सफर तय किया । उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वह अपने जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसे पाने के लिए लगातार मेहनत व कठिन परिश्रम करें । उन्होंने युवाओं का आवाहन किया कि वह नशे से दूरी बना कर रखे क्योंकि नशा आज समाज की सबसे बड़ी बुराई बन गई है । पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने अपने संबोधन में सिरमौर जिले की सांस्कृतिक विरासत पर प्रकाश डाला व यहां कि समृद्व लोक संस्कृति एवं रीति रिवाजों व देव पंरपराओं के संरक्षण एवं की अपील आम लोगो से की । पंडित डाक्टर कृष्ण लाल सहगल ने अपने संबोधन में अपने जीवन के प्रारंभिक दिनों में कठिन समय व आर्थिक तंगी के बावजूद इस मुकाम तक पंहुचने पर प्रकाश डाला और अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो को दिया और हिमाचल की संस्कृति व सिरमौरी नाटी के इतिहास पर प्रकाश डाला । प्रसिद्व कलाकार डाक्टर जोगेन्द्र सिह हाब्बी ने चुडेश्वर सांस्कृतिक दल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । सामाजिक समरसता मंच राजगढ़ के मुख्य सलाहकार जयप्रकाश चौहान ने स्वागत किया, जबकि वेद प्रकाश ठाकुर व सदस्य सुभाष ठाकुर ने सामाजिक समरसता मंच के गठन व इसके उद्वेश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर एक भव्य पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा किया गया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आंनद उठाया ।