श्री साई हॉस्पिटल में नि:शुल्क IVF जाँच शिविर — 30 दंपतियों ने करवाई जाँच, सफल आयोजन

श्री साई हॉस्पिटल में नि:शुल्क IVF जाँच शिविर — 30 दंपतियों ने करवाई जाँच, सफल आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 4 दिसंबर : 

श्री साई हॉस्पिटल में आज नि:शुल्क IVF जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया। बांझपन और प्रजनन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे दंपतियों के लिए आयोजित इस विशेष शिविर में *कुल 30 दंपतियों ने IVF से संबंधित जाँच एवं परामर्श करवाया*, जो इस शिविर की बड़ी उपलब्धि को दर्शाता है।

दंपतियों को निःशुल्क परामर्श, आवश्यक जाँच एवं IVF प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

CEO डॉ. श्रद्धा बेदी ने कहा कि IVF मातृत्व का सपना पूरा करने की एक विश्वसनीय और वैज्ञानिक प्रक्रिया है। श्री साई हॉस्पिटल में हम उन्नत तकनीक और अनुभवी टीम के साथ मरीजों को सुरक्षित, पारदर्शी और परिणामदायी सेवाएँ प्रदान करते हैं। आज 30 दंपतियों का इस शिविर में आना हमारे प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है।

डायरेक्टर डॉ. दिनेश बेदी ने कहा कि "इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य समाज के उन वर्गों तक पहुँच बनाना है, जो किसी कारणवश सही समय पर जाँच या उपचार नहीं करा पाते। हमें खुशी है कि 30 दंपतियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। श्री साई हॉस्पिटल भविष्य में भी ऐसी जनसेवा गतिविधियों को निरंतर जारी रखेगा।"

शिविर में शामिल दंपतियों ने अस्पताल द्वारा प्रदान की जा रही IVF सेवाओं, आधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ टीम के प्रयासों की सराहना की। श्री साई हॉस्पिटल प्रबंधन ने कहा कि आगे भी महिलाओं के स्वास्थ्य एवं प्रजनन सेवाओं से जुड़े जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।