अक्स न्यूज लाइन शिमला 08 मई :
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां ‘मैसेज टू वोट’ वाली साइक्लिंग जर्सी जारी की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने मंडी निवासी जसप्रीत पॉल को उनके साइक्लिंग जुनून के लिए 8 अप्रैल, 2024 को स्टेट इलेक्शन आइकॉन के रूप में चुना है। अनेक साइक्लिंग अभियानों में भाग लेने वाले जसप्रीत पॉल इन लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य के विभिन्न भागों के साथ-साथ लौहल-स्पिति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र टाशिगंग (15,256 फीट) के लिए शिमला से साइक्लिंग कर इस जागरूकता अभियान को गति देंगे और मतदाओं को वोट का महत्व बताएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जसप्रीत पॉल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन नियुक्त करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने और लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, नीलम दुल्टा और ओएसडी (स्वीप) नीरज शर्मा भी उपस्थित थे।