सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए वुमेन ऑन व्हील्स कार रैली आयोजित

रैली पुलिस पेट्रोल पंप बाईपास से प्रारंभ होकर चंबाघाट, सोलन माल रोड, सपरून से गुजरते हुए कांग्रेस भवन के समीप एसबीपी टूर एंड ट्रेवल्स कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है।
यह रैली लायंस डिस्ट्रिक्ट 321ए2 क्लबों द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई। जिनमें शिमला, सोलन, परवाणू, नाहन, पंचकूला, शाहबाद, अंबाला, करनाल, सोनीपत, पानीपत और दिल्ली आदि के क्लब शामिल रहे।