मार्च पास्ट कंटीजेंटस व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये स्कूली बच्चों को किया सम्मानित
नाहन 26 जनवरी :
75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम राम शांडिल ने मार्च पास्ट प्रस्तुत करने वाली सभी 12 टुकड़ियों को सम्मानित किया। इनमें परेड कमाण्डर सब इंस्पेक्टर रमेश चंद, जिला सिरमौर पुलिस पुरूष टुकड़ी, जिला महिला पुलिस टुकड़ी छठी आई आर बटालियन धौला कुंआ, होम गार्ड पुरूष व महिला टुकड़िया, नाहन स्थित डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा टुकड़ी, पीजी कालेज नाहन की छात्र व छात्राओं की टुकड़ियां, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की छात्र व छात्राओं की टुकडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्रों की टुकड़ी तथा जिला सिरमौर होम गार्ड बैण्ड को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली व अन्य संस्थानों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें समूहगान के लिये एस.वी.एन. स्कूल, चम्बयाली लोक नृत्य के लिये ए.वी.एन. स्कूल, गढ़वाली नृत्य के लिये पदमावती नर्सिंग संस्थान नाहन, समूहगान के लिये डी.ए.बी. स्कूल नाहन, डाइट प्रशिक्षुओं को सिरमौरी नाटी के लिए, राजकीय वाई एस परमार नर्सिंग कालेज को गिद्दा प्रस्तुत करने के लिये तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन को नाटी के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके अलावा मुख्य अतिथि ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सिविल अस्पताल पांवटा साहिब तथा निजी अस्पताल संजीवनी विजन केयर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।