भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दौरे से सत्ताधारी नेताओं के पेट में दर्द : सत्ती

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दौरे से सत्ताधारी नेताओं के पेट में दर्द : सत्ती

अक्स न्यूज लाइन ऊना 21 अप्रैल : 

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जब जब प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दौरा करते है, तब तब कांग्रेस के सभी नेताओं के पेट में दर्द होती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो भी कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाए हैं वह तथ्य के साथ है और हम कांग्रेस के लगाए हुए सारे आरोप जड़ से खारिज करते हैं। 


उन्होंने कहा कि राज्य की सुक्खू सरकार व्हाट्सएप पर चल रही है। नेशनल हेराल्ड जैसे अखबार, जो छपते ही नहीं, उन पर करोड़ों के विज्ञापन दे दिए गए और बेशर्मी से कहा जा रहा है कि “यह मेरा पेपर है, मैं तो दूंगा।” सुक्खू सरकार ने कुप्रबंधन के इतने बड़े उदाहरण स्थापित किए हैं। कांग्रेस सरकारों में यह सबसे भ्रष्ट और सबसे कुप्रशासित सरकार है, जिसने कुप्रबंधन की हर सीमा पार कर दी है। सत्ती ने कहा की पहली बार जन नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब उन्होंने हिमाचल प्रदेश को मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत करवाई थी। इसमें 25 करोड़ रु रिलीज भी किए गए थे, लेकिन यह देश की एकमात्र राज्य सरकार है जिसने यह कहते हुए पैसा लौटाया कि हमसे यह नहीं बन पाएगा। बद्दी जैसे क्षेत्र में इतना बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनना चाहिए था। बल्क ड्रग पार्क के लिए केंद्र सरकार ने  1,000 करोड़ रु की योजना दी, जिसमें से  225 करोड़ रु 2023 में दे दिए गए, लेकिन राज्य अभी तक उस पैसे का उपयोग नहीं कर पाया है। 2014-15 से लेकर 15वें वित्त आयोग तक की स्वास्थ्य योजनाओं में केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग ब्लॉकों और 12 क्रिटिकल केयर ब्लॉकों की मंजूरी दी, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ। मोदी सरकार ने 11 मातृ एवं शिशु अस्पतालों को मंजूरी दी, जिनमें से एक भी चालू नहीं है। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जहां खोलकर भ्रष्टाचार होरहा है। भ्रष्टाचार की छोड़ हिमाचल सरकार के मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री का और कोई फोकस नहीं है और हिमाचल प्रदेश के विकास के साथ इनका कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है और यह लोग अंधे होकर बैठे हैं अगर केंद्र परियोजना है धरातल पर उतरेगी तो रोजगार भी बढ़ेगा।