संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह आयोजित,कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी द्वारा पूजा अर्चना की

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 12 फरवरी :
ऐतिहासिक शहर नाहन में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। रविदास मंदिर परिसर में आज झंडा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधायक अजय सोलंकी विशेष तौर पर शामिल हुए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाहन शहर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में रविदास सभा नाहन द्वारा रविदास मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजय सोलंकी द्वारा पूजा अर्चना कर झंडा रोपण की रस्म अदा की गई। इस मौके पर उन्होंने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जयंती पर नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें लोग बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने में गुरु रविदास जी का अहम योगदान रहा है। जिसकी आवश्यकता आज भी देखी जा रही। उन्होंने कहा कि आज हमें गुरु रविदास जी के बताएं मार्ग पर चलकर समाज को एकजुट करने की आवश्यकता है ताकि देश को विकास की राह पर आगे ले जाया जा सके।