अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 अक्टूबर :
आम आदमी पार्टी (AAP) जिला सिरमौर के नाहन में एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करना और विधानसभा क्षेत्र नाहन की कमेटी का गठन करना था। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नाहन विधानसभा क्षेत्र की कमेटी के गठन पर मुहर लगाई। सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस गठित कमेटी की घोषणा जल्द ही प्रदेश प्रभारी के साथ विचार-विमर्श करने के पश्चात् की जाएगी।
इस बैठक में मुख्य तौर पर जिला के कोऑर्डिनेटर तिलक राज रोच, जिला समन्वयक साधना बर्मन, रहमान जी, विनोद भटनागर , भीम सिंह ,सुबोद शर्मा अमरीन और अन्य गणमान्य साथियों ने भाग लिया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति को मजबूत करने और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।