शिविर में 113 दिव्यांगों का कृत्रिम अंगो के लिए किया आंकलन

शिविर में 113  दिव्यांगों का कृत्रिम अंगो के लिए  किया आंकलन

  अक़्स न्यूज लाइन, बिलासपुर --20 दिसंबर

जनरल इंश्योरेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर  कार्यकम के अंर्तगत दिव्यांगजनो को  सहायक उपकरणों को वितरण हेतु परीक्षण शिविर  का अयोजन   जिला प्रशासन  एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी  बिलासपुर  के सौजन्य   किसान भवन बिलासपुर  में किया गया  । शिविर को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बिलासपुर   , जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बिलासपुर , भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने सहयोग दिया ।  इस अवसर पर   विशेषज्ञों  द्धारा दिव्यांगता जांच, चयन, उपकरण तथा कृत्रिम अंग नाप लिया गया ।   
 

इस शिविर में 113  दिव्यांगों को कृत्रिम अंगो के लिए  आंकलन किया गया जिसमे  , कृत्रिम  अंग 6 , हियरिंग  इंपेयर्ड  16 , कैलिपर 12 , ,विजुअल  इंपेयर्ड  2 तथा वाकिंग स्टिक 25    , व्हील चेयर 50  , व्हील चेयर  छोटी 8 दी जायेंगी  ।इस शिविर में 350 लोगों ने भाग लिया ।
 शिविर में एस डी एम सदर बिलासपुर  अभिषेक  गर्ग  विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने  लाभार्थियों को  

कृत्रिम अंग / प्रत्यंग की  रसीदे वितरित की   जिसके अनुसार  दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार निशुल्क कृत्रिम अंग वितरित किए जायेंगे । शिविर में प्रथम चरण में अंगों की पैमाईस / आकलन / एसेसमेंट की गई । उन्होंने कहा की कृत्रिम अंग तैयार होने पर द्वितीय चरण में वितरित किए जायेंगे जिसके लिए दिनांक व स्थान की सूचना अलग  से दी जायेगी। जिसमे व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, ट्राइसाइकिल, इलेक्ट्रिक व्हील चेयर शामिल है  ।

एलिमको की टीम में  पी एंड ओ  ऑफीसर पुनीत धर  , ऑडियोलॉजिस्ट मनोज कुमार , टेक्नीशियन गौरव कुमार , सुंदरम ने   विकलांगो का  कृत्रिम  अंगो के लिए आकलन किया गया ।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा  , जिला कार्यक्रम आधिकारी हरीश मिश्रा, तहसील कल्याण  आधिकारी बनीता बंसल , सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी  अमित कुमार ,   दिव्यांग संग प्रधान विनोद कुमार  

, नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र अरूण गौतम  , रेड क्रॉस से अनीश ठाकुर  ,  यशपाल  उपस्थित रहे ।