शिवालिक पहाडिय़ों के मध्य स्थित है सतकुम्भा में पंचमुखी शिवलिंग

शिवालिक पहाडिय़ों के मध्य स्थित है सतकुम्भा में पंचमुखी शिवलिंग

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन --10अगस्त 
 

महर्षि मार्कण्डेय जी की पावन तपोस्थली शिवालिक पहाडिय़ों के मध्य स्थित प्राचीन तीर्थ स्थली सतकुम्भा में पंचमुखी शिवलिंग भक्तों की मनोकमना पुर्ण करता है। इतिहासकारों का मानना है कि सतयुग के प्राचीन तीर्थों में सतकुम्भा का अपना विशेष महत्व है। यहां महर्षि मार्कण्डेय जी द्वारा स्थापित प्राचीन धूना भी स्थित है। यहां स्थित पंचमुखी शिवलिंग के दर्शन से मनुष्यों के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं।

यहां वेदान्ती महात्मा श्री सत्य साहिब विश्व रुपम् जी के प्रवचन सुनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैसर्ज गुरु जी पैकिजिंग के मालिक विक्की वासनएऐल्जिन हैल्थ केयर के महाप्रबंधक रोहित शर्मा एअनुप वालियाए रविन्द्र ठाकुरएनीरज इत्यादि भी मौजूद थे।

रिपोर्ट:सुुभाष शर्मा