अक्स न्यूज लाइन शिमला 25 जून :
बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान आज दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश प्रवास पर राजभवन शिमला पहुंचे।
राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन परिसर में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने उन्हें हिमाचली पारंपरिक के अनुसार हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया तथा स्मृति चिन्ह स्वरूप चंबा थाल भेंट किया।
अपने प्रवास के दौरान, श्री आरिफ मोहम्मद खान 25 जून 2025 को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में “गुरु परंपरा और भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेंगे।
वह 24 जून की रात्रि राजभवन में विश्राम करेंगे तथा 25 जून को शिमला से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।