शिलाई बाजार में किराए के मकान से 10 बोतल देसी शराब के साथ आरोपी धरा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 9 अगस्त :
जिला सिरमौर के शिलाई कस्बे के बाजार में पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक किराये के मकान में दबिश देकर 10 बोतलें देशी शराब बरामद की है ।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बीती शाम 5:30 बजे गुप्त सूचना के आधार आधार पर सुन्दर सिंह पुत्र श्री चंदन सिंह निवासी गांव जुईनल डा0 गवाली त0 शिलाई जिला सिरमौर हि0प्र0 अपने किराये के मकान में रिहाईशी कमरा मे रेड की तो कमरा के अन्दर से 10 बोतले देसी शराब मार्का पैराडाईज संतरा प्रत्येक 750 ML देसी शराब कांच FOR SALE IN HIMACHAL PRADESH ONLY सील शुदा बरामद हुई।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी चंदन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।