शिक्षा क्षेत्र में 9850 करोड़ का बजट आवंटित : शिक्षा मंत्री

शिक्षा क्षेत्र में 9850 करोड़ का बजट आवंटित : शिक्षा मंत्री

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 23 मार्च :  
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय महाविद्यालय ठियोग में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 
शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों तक गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है जिसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णय लिए जा रहे है।शैक्षणिक सत्र के दौरान अध्यापकों का स्थानांतरण बंद करने का निर्णय किया गया है ताकि सत्र के दौरान छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सख्त निर्णयों से उचित परिणाम अवश्य देखने को मिलेंगे। 'एएसएआर' की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश ने रीडिंग एवं लर्निंग में प्रथम स्थान हासिल किया है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों को सिंगापुर एवं कंबोडिया जैसे देशों में एक्सपोजर विजिट पर भेजा जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में वर्षों से लटके रिक्त पदों को भरा जा रहा है। महाविद्याल में 100 प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा गया है, वहीं 19 रेगुलर प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकार, उपनिदेशक के 37 पद पर पदोन्नति को गई है। इसके साथ-साथ 484 सहायक प्रोफेसर के पदों की भर्ती की जा चुकी है जिससे 80 प्रतिशत रिक्त पदों को भरा गया है। 
शिक्षा मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय ठियोग के उत्कृष्ट छात्रों को वार्षिक पारितोषिक वितरित किए। 
*ठियोग क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं - कुलदीप राठौर* 
विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ठियोग क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। यदि किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी को बक्शा नहीं जाएगा । 
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्र के लोग उनसे सीधा संवाद करे ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान कर क्षेत्र को आगे ले जाया जा सके । 
कुलदीप राठौर ने कहा कि विपरीत वित्तीय परिस्थिति के बावजूद भी ठियोग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। ठियोग सीवरेज प्रणाली का कार्य पुनः आरंभ किया जा चुका है। अमरुत योजना के तहत 15 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र में पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों को बेहतर किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा अन्य विकास कार्यों को भी गति प्रदान की जा रही है।