अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 26 सितम्बर :
धर्मशाला के जल भवन में आज जलशक्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने की।
बैठक में जानकारी दी गई कि ज्वाली, शाहपुर और देहरा विधानसभा क्षेत्रों के किसानों की भूमि को सिंचाई सुविधा देने हेतु 213 करोड़ रुपये की लागत से सूखाहार मध्यम सिंचाई योजना लागू की जा रही है। इस योजना से लगभग 24,120 किसानों की 2186 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा के चंगर क्षेत्र की चार पंचायतों के दस गांवों में 2000 किसानों की 337 हेक्टेयर भूमि को भी इस योजना से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा में कुल लगभग 202 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें जल जीवन मिशन के तहत 56.31करोड़ रुपये ,नाबार्ड में 28.76 करोड़ रुपये, एडीबी के तहत 43.63 करोड़ रुपये,सीवरेज पर 56.56 करोड़ रुपये और अन्य योजनाओं पर लगभग 17 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्षेत्रवार डाटा तैयार करें, पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करवाएं और जो योजनाएं लगभग पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कर लोकार्पित करवाएं। साथ ही अन्य विभागों से तालमेल कर काम की गति को और बढ़ाएं ताकि निर्धारित समयावधि में योजनाओं को पूरा किया जा सके। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग ने आश्वासन दिया कि उपमुख्य सचेतक के निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना की जाएगी। अधीक्षण अभियंता विशाल जसवाल ने विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में अधिशासी अभियंता शाहपुर अमित डोगरा, धर्मशाला सुमित, ज्वाली अजय शर्मा, जेएसवी (एडीबी) संजीव आचार्य, सहायक अभियंता शाहपुर व धर्मशाला, एडीबी टीम तथा उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।