शव वाहन के भी लाले, जवाब मिलता है स्टार्ट नही होता
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 29 अप्रैल
नगर परिषद द्वारा संचालित शव वाहन के भी जरूरत पड़ने पर अब लोगों को लाले पड़ने लगे है। शव को शिवधाम ले जाने के लिए अक्सर जब लोग शव वाहन की डिमांड नप प्रशासन से करते है तो जवाब मिलता है कि यह वाहन खराब खड़ा है या फिर स्टार्ट नही होता ।
ऐसे जवाब सुनकर पहले से ही दुखी लोग ओर परेशान होते हैं। लोगो का।आरोप है कि इस नप प्रशासन अनदेखी बरत रहा है। लोगो ने मांग करते हुए कहा कि शव वाहन हमेशा ऑडर पर रहना चाहिए ताकि किसी को दिक्कत न हो।
लोगों ने कहा कि अगर नगर परिषद के पास बजट की कमी है वो शव वाहन की मुरम्मत के लिए धन राशि एकत्रित कर के दे सकते है।
शव वाहन न मिलने से लोगों को शव कंधे पर उठा कर शवधाम ले जा रहे है। ऐसे अब कंधा देने वाले भी नही मिलते ऐसे यह अलग किस्म की मुश्किल है। क्योंकि शव को अंतिम यात्रा में कंधा देकर पुण्य कमाने वाले भी नही रहे। सबको जल्दी रहती है आने जाने की
इस मामले में नगर परिषद के कार्य कारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि शव वाहन की जल्द मुरम्मत होगी वाहन के कुछ पार्ट उपलब्ध नही थे। जोकि बाहर से मंगवाए गये है।