वॉलीबॉल विजेताओं को विधायक रवि ठाकुर ने ट्रॉफी प्रदान कर किया सम्मानित

जिला लाहौल स्पीति में 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के दौरान पुलिस विभाग लाहौल स्पीति द्वारा युवाओं के मध्य खेल प्रेरणा को बढ़ाने व नशे से दूर रहने के संबंध में भी जागरूकता लाने के उद्देश्य से वॉलीबॉल मैच का भी आयोजन किया गया|
खंड स्तरीय वॉलीबॉल मैच में 4 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच आईटीआई उदयपुर की टीम व पुलिस वारियर्स की टीम के बीच पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया |
आईटीआई उदयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 3-2 से जीता|
विधायक रवि ठाकुर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया|
इस अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार व अन्य गणमान्य लोग ही मौजूद रहे |