बिलासपुर में तीन दिवसीय वॉटर स्पोर्ट्स महोत्सव का होगा आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि यह आयोजन पर्यटन, खेल, व्यापार और रोजगार सृजन सोसाइटी के तत्वावधान में किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर की ड्रैगन नाव दौड़, कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताएँ आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। साथ ही अन्य रोचक जल क्रीड़ा गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे यह महोत्सव पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बने और भविष्य में बिलासपुर को जल क्रीड़ाओं के स्थायी केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कायकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिताएँ कोल डैम में तथा ड्रैगन बोट रेसिंग गोविंद सागर झील में लुहनू मैदान से मंडी भराड़ी पुल के बीच आयोजित की जाएँगी। इन प्रतियोगिताओं से प्रतिभागियों और दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा और जिला जल क्रीड़ा गतिविधियों का नया केंद्र बनकर उभरेगा।
उपायुक्त ने कहा कि गोविंद सागर झील का प्राकृतिक सौंदर्य और कोल डैम का विशाल जलक्षेत्र इस आयोजन को विशेष पहचान देंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महोत्सव को आकर्षक नाम और प्रतीक चिन्ह (लोगो) दिया जाएगा। आयोजन की सफलता के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा तथा विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। साथ ही सिविल सोसाइटी, व्यापार मंडल और अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह महोत्सव सामूहिक उत्सव का रूप ले सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गोविंद सागर जल क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर तथा हिमाचल जल क्रीड़ा सोसाइटी के राज्य महासचिव इशान अख्तर सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।