अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 अगस्त :
पीएम श्री स्कूल जेएनवी नहान में शिक्षा में कला कार्यशाला के अंतर्गत "युवा वृन्दगान"मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि नवोदय विद्यालय संस्थान का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना भी एक ज़रूरी अंग है। इसी कड़ी के रूप में नवोदय विद्यालय संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष संभागीय स्तर पर चयनित जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षा में कला कार्यशाला के अंतर्गत गायन, वादन, नृत्य, आर्ट, नाटक आदि में मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी के अंतर्गत आज से पी० एम० श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में मासिक " शिक्षा में कला कार्यशाला" का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को "युवा वृन्दगान" का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवा वृन्दगान कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक हिमाचल के जाने-माने प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया , मंडी , सहायक समन्वयक कलाकार किरनेश पुंडीर सिरमौर और जयप्रकाश शिमला से, स्कूल के संगीत अध्यापक इंद्रजीत सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बहुयामी प्रतिभावान मुख्य समन्वयक कुलदीप गुलेरिया ने कहा कि संस्कृति हमेशा जोड़ती है ना कि तोड़ती है ,लोक संस्कृति हमेशा लोगों के हृदय और आत्मा में बसती है तथा मनुष्य के पास संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं है। संगीत ईश्वर प्राप्ति का मार्ग भी है जिससे आत्मिक और मानसिक शांति मिलती है संगीत के बिना कोई भी शुभ कार्य संभव नहीं है इसलिए छात्रों के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए इस तरह की कार्यशालाएं आवश्यक हैं
टी जी टी संगीत इंद्रजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय के चयनित छात्र एक माह तक वृंदगान का प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे कार्यक्रम में मंचिय संचालन ग्यारहवीं की छात्रा स्नेहा द्वारा किया गया।विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्राओं आयुषिका व सहेलियों ने स्वागत गान खिली क्यों कली कली महकी क्यों गली गली और आठवीं व ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों सार्थक चौहान, वैभव दत्त व साथियों ने वाद्ययंत्रों पर संगत की। वरिष्ठ पी जी टीआशु वर्मा व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।