विधायक अजय सोलंकी से मिला पंचायत कौलांवाला भुड का प्रतिनिधिमंडल भारी बारिश से कृषि भूमि कटाव के नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 सितम्बर :
पंचायत कौलांवाला भुड का एक प्रतिनिधिमंडल नेरों गांव में भारी बरसात एवं बाढ़ से हुये भारी नुक्सान के कारण आपदा राहत हेतु सड़क , पानी , बिजली, भूमि कटाव में राहत प्रदान करवाने हेतु विधायक अजय सोलंकी से मिलकर आपदा राहत प्रदान करने के लिए नेरों गांव के प्रतिनिधि मंडल ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए ।
विधायक द्वारा भारी बरसात और बाढ़ से प्रभावित हुई सड़क , बिजली , पीने के पानी , एवं कृषि भूमि के भारी कटाव से पहुंचीं भारी क्षति पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर आपदा राहत के अंतर्गत मदद करने का आश्वासन दिया । अजय सोलंकी द्वारा सड़क मुरम्मत , पीने के पानी , बिजली सप्लाई एवं भूमि कटाव को वरियता प्रदान करते हूये इन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । ज्ञात हो कि भारी बरसात और स्थानीय नदी में भारी बाढ़ ने नेरों गांव में सड़क , बिजली , कृषि भूमि कटाव एवं पीने के पानी की योजनाओं को भारी क्षति पहुंचाई है , विधायक महोदय ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर क्षति का आंकलन कर उनके निराकरण हेतु त्वरित निर्देश दिए ।
प्रतिनिधि मंडल में बलबीर सिंह ठाकुर , राजबीर सिंह , आर पी एस ठाकुर , पंचायत सदस्य कंवर पाल सिंह , सुरेंद्र पाल सिंह , कुनाल ठाकुर , रोहित सिंह , शुभम ठाकुर , गौरव सिंह , अराधना सिंह, हिमांशु ठाकुर उपस्थित रहे , बैठक के उपरांत प्रतिनिधि मंडल की ओर से आर पी एस ठाकुर ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें शीघ्र ही नेरों गांव का दौरा करने के लिए निमंत्रण दिया जिसे विधायक महोदय द्वारा सहज ही सविकृति प्रदान की गई ।