अक्स न्यूज लाइन शिमला 13 दिसंबर :
केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मन्त्री श्रीपाद नाइक ने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में बतया की राष्ट्रीय जल विद्युत् निगम द्वारा विकसित की जा रही 800 मैगावाट क्षमता की पार्वती जल विद्युत् परियोजना के दूसरे चरण को मार्च 2025 में पूरा कर लिया जायेगा .
उन्होंने बताया की इस परियोजना में आंशिक रूप से विद्युत् उत्पादन सितम्बर 2018 से शुरू हो गया है और अब तक परियोजना से 1129 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन किया जा चूका है /
केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की हिमाचल सरकार द्वारा प्रदान की गई वार्षिक योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार ने सिरमौर जिला में स्थानीय नागरिकों को हाथियों के उपद्रव से बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर और एलीफैंट के अन्तर्गत वर्ष 2023 -24 के दौरान 19.61लाख रूपये की केंद्रीय सहायता प्रदान की ताकि मानव और पशुओं के बीच उपजे टकराव को कम किया जा सके / उन्होंने बताया की आवासीय क्षेत्रों में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए योजना में बी कीपिंग और एपीकल्चर का प्रावधान किया गया है