वाल्मीकि बस्ती में एसआईयू टीम ने पकडा 8.4 ग्राम चिट्टा, 2 आरोपी हिरासत में..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 09 मई
जिला सिरमौर की एसआईयू शुक्रवार को वाल्मीकि बस्ती मे गैस गोदाम के नजदीक दो युवकों के कब्जे से 8.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है ।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया किप पुलिस ने दो आरोपियों अभय कागरा, पुत्र चिनू राम, निवासी मकान नंबर 4243/13, वाल्मीकि बस्ती, पी.ओ. और तहसील नाहन व अभिमन्यु ठाकुर, पुत्र स्वर्गीय श्री उमेश ठाकुर, निवासी पक्का टैंक, नाहन, पी.ओ. और तहसील नाहन को हिरासत में लिया है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।