रावमा विद्यालय कौलावालाभूड़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

रावमा विद्यालय कौलावालाभूड़ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 6 जनवरी : रावमा विद्यालय कौलावाला भूड़ में शनिवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का  शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। डॉ आई डी राही एवं प्रीति शर्मा ने मंच संचालन किया।

डॉ राही ने  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। छात्रों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत गाया और प्रधानाचार्य दीप्ति सिंह, कार्यालय अधीक्षक रणवीर सिँह, वरिष्ठ प्रवक्ता निशी एवं दीपक ने मुख्य अतिथि को टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

उसके बाद प्रधानाचार्य दीप्ती सिँह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय का पूरे साल का लेखा -जोखा प्रस्तुत किया। वर्ष 2023-24 में शिक्षा के साथ -साथ खेल -कूद, एवं अन्य गतिबिधियों में विद्यालय, खंड, जिला एवं राज्य स्तर पर  उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले  छात्रों को  पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के 6वीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों द्वारा हरयाणवी नृत्य, पंजाबी गिददा, पहाड़ी लोकनृत्य और पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए मुखौटा नृत्य प्रस्तुत किया गया। 9वीं कक्षा की मुस्कान खातून 12वीं कक्षा की छात्रा और प्रिंस भाटिया 12वीं के छात्र को सर्वश्रेष्ठ छात्र और छात्रा चुना गया। लक्ष्मी सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया।अंत में सभी बच्चों एवं अभिभावकों को भोजन करवाया गया और प्रधानाचार्य दीप्ती सिंह ने सभी मेहमानों, स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया।