राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां के लिए 25 अगस्त को ऑडिशन से होगा कलाकारों का चयन

उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश व जिला के लोक कलाकारों को प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में प्रस्तुति देने के लिए ऑडिशन द्वारा कलाकारों का चयन किया जाएगा जिसके लिए 25 अगस्त को उप मंडलाधिकारी कार्यालय सराहां के सभागार में प्रातः 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु गठित समिति द्वारा ऑडिशन लिए जाएंगे।
सदस्य सचिव ने जिला के लोक कलाकारों से आग्रह किया कि वह 25 अगस्त को रखी गई ऑडिशन में भाग लें ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। कलाकारों के प्रदर्शन व प्रस्तुति के आधार पर उन्हें सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।