लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए बैठक का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन ऊना, 6 जनवरी - लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला ऊना में नियुक्त नोडल अधिकारियों के लिए जिला मुख्यालय ऊना में बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान विभिन्न कार्यों एवं दायित्वों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों से संबंधित विभिन्न दायित्वों बारे उन्हें विस्तृत जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव संबंधी प्रत्येक कार्य को सभी अधिकारी गंभीरता से ले तथा सभी चुनाव संबंधी आदेशों, कार्यों व क्रियाकलापों को तय समयावधि में निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में सभी अधिकारियों को ईमानदारी, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जन मानुष की विश्वसनीयता निरंतर बरकरार रहे।
बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, चुनावी ड्युटियों के लिए जरूरी श्रम शक्ति, चुनावों के दौरान बेहतरीन परिवहन प्रबंधन, मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति, आदर्श चुनाव आचार संहिता संबंधी शिकायत निवारण प्रणाली, मतदान के लिए दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं, तथा कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।