किन्नौर जिला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

किन्नौर जिला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान

  अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर  , 17 जून - 2023
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरूद्ध 26 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस के तहत राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर नशा-निवारण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जिसके अंतर्गत जिला किन्नौर में 19 जून से 25 जून, 2023 तक सात दिवसीय नशा-निवारण व अवैध तस्करी से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
किन्नौर जिला के उपायुक्त सभागार में उपायुक्त तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिला के सभी शैक्षिणक संस्थानों को नशा-मुक्त हिमाचल के तहत लाया जाएगा व नशे से दूर रहने संबंधित विभिन्न प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिला के तीनों विकास खण्डों में स्वास्थ्य वार्ता नशीली दवाओं के दुरुपयोग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत जिला के सभी विद्यालयों व अन्य शैक्ष्णिक संस्थानों को तम्बाकू उत्पादों रहित बनाने पर विशेष बल दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 21 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय विशेष योग शिविर में नशा-निवारण व अवैध तस्करी को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 19 जून से पंचायत स्तर पर सात दिवसीय व्यापक भांग उन्मूलन गतिविधियां आयोजित कर भांग उखाड़ो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 19 जून से सभी विद्यालयों व शैक्ष्णिक संस्थानों में एंटी ड्रग इलिसिट ट्रैफिकिंग व नशा मुक्त हिमाचल थीम पर भाषण, प्रशनोत्तरी व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी तथा नशा निवारण संबंधित जागरूकतह रैलियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 26 जून, 2023 को सम्मनित किया जाएगा।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंघे नेगी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण विजय ब्रागटा, जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, प्राचार्य डाईट कुलदीप नेगी व उपनिदेशक उच्चतर सुरेंद्र नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।
.0.