अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 नवम्बर :
लायंस क्लब नाहन ने आज, one day one project, के अंतर्गत Diabeties के प्रति जागरूकता हेतु जिला भर में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया। सारा कार्यक्रम, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अजय गोयल की देख रेख में संपन्न हुआ जबकि कार्यक्रम का उदघाटन डॉक्टर अजय गोयल की माता जी ने दीप प्रज्वलित कर के किया। आज के कार्यक्रम में जहां पूनम नर्सिंग होम kalaamb में निःशुल्क मधुमेह व स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला त्रिलोकपुर व राजकीय प्राथमिक केंद्रीय पाठशाला कालाआम में मधुमेह से संबंधित जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर डॉक्टर अजय गोयल ने मौजूद सभी बच्चों को मधुमेह के दुष्परिणाम व रोकथाम के उपाय बारे विस्तार से जानकारी दी व साथ ही पूनम नर्सिंग होम में लायंस क्लब नाहन द्वारा एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया।इसके इलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला जाबल का बाग में मधुमेह विषय पर रैली व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों को refreshment बांटी गई। इन सभी कार्यक्रमों में डॉक्टर अजय गोयल के साथ लायंस क्लब नाहन से डॉक्टर पूनम गोयल, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल,रवींद्र सिंह ठाकुर ,जोन चेयरमैन विनीत सिंघल लायंस क्लब नाहन के प्रधान सचिन चौहान व लायंस क्लब नाहन के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।