ख़ास खबर.... पंडित जगदीश शर्मा शास्त्री : अंक ज्योतिष के ज्ञाता, 50 साल में लाखों लोगों की जिज्ञासाओं का दे चुके है उत्तर..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 31 मार्च : अरुण साथी
पंडित जगदीश शर्मा शास्त्री वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है उत्तर भारत के विख्यात अंक ज्योतिष के ज्ञाता पिछले 50 साल में जहाँ लाखों लोगों की जिज्ञासाओं का उत्तर दे चुके तो साथ गम्भीर व संवेदनशील समस्याओं का हल भी बता चुके हैं।
अपने पैतृक गांव सैर पढोल, नजदीक नैना टिककर,पच्छाद ब्लॉक से आकर नाहन के छोटा चौक में बसे पंडित जगदीश के अंक ज्योतिष की महारत का वैसे तो हर कोई कायल है लेकिन पंजाब हरियाणा हिमाचल के बहुत से सियासी नेता भी उनके दशकों से कायल रहे है । इन राज्यों के नेता अक्सर चुनावी समर में पंडित जगदीश के अंक ज्योतिष के आगे नतमस्तक हो कर हार जीत का आंकलन करते है।
पंडित जगदीश की अंक ज्योतिष पर विश्वास रखकर उनके चाहने वाले न केवल देश भर में आपूति विदेशों में भी बसे है। सभी धर्मों के लोग हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई समुदाय के लोग पंडित जगदीश के मुरीद है।
जन्मपत्री या टिपडा बनाने में भी उनका कोई सानी नहीं है। पंडित जगदीश के अनुसार दशकों से करीब 50 साल से वो नाहन में अंक ज्योतिष के जरिये अब तक कई लाख लोगों के प्रश्नों उत्तर दे चुके हैं। पंडित जगदीश से उनके घर में बने कार्यालय में आने वाले लोगों का रोजाना तांता तो लगा ही रहता है । साथ साथ फोन पर भी देश विदेश के अपने चाहने वालों के प्रश्नों के सटीक उत्तर मिल रहे है।
क्या है अंक ज्योतिष, पंडित जगदीश शर्मा के मुताबिक प्रश्नकर्ता से 1से लेकर 12 अंकों के बीच पहले चरण में 3 अंक पूछे जाते है। इस प्रक्रिया में ज्यादातर पूछे गए सवालों उत्तर मिल जाते है। अंतिम सटीक उत्तर के 1अंक ओर पूछा जा सकता है। अंक ज्योतिष के ज्ञाता पंडित जगदीश को प्राचीन ज्योतिष पद्ति सांचा विद्या में अपनी महारत हासिल है। इस विद्या के मध्यम से भी वो सटीक भविष्यवाणी करते है।