नाहन: तीन माह से लंबित केंद्र का मानदेय तत्काल जारी किया जाए...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 दिसम्बर :
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने राष्ट्रीय आह्वान पर आज प्रोजेक्ट नाहन में आंगनवाड़ी केंद्रों की समस्याओं को उठाते हुए प्रोजेक्ट नाहन महासचिव शीला ठाकुर की अध्यक्षता में यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधीश सिरमौर की माध्यम से प्रधानमंत्री को निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजा , प्रतिनिधि मंडल मे, जिला सह सचिव सीता तोमर, मीरा और आंगनवाड़ी यूनियन की जिला कमेटी सदस्य बसन्ति, लता सुलोचना, सीमा रानी, पुष्पा आदि शामिल रहे, यूनियन ने केंद्र और राज्य सरकार का ध्यान आंगनवाड़ी बहनों की लगातार बढ़ती समस्याओं की ओर आकर्षित किया।
शीला ठाकुर और सीता तोमर, बसंती ने कहा कि मातृत्व अवकाश को एक वर्ष की सेवा से जोड़ना मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 व संशोधन 2017 और संविधान अनुच्छेद 42 का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि मातृत्व अवकाश पहले दिन से अधिकार है। महिलाओं पर शर्तें थोपना महिला-विरोधी नीति है। इसे तुरंत रद्द किया जाए।
शीला ठाकुर, सीता तोमर, बसंती ने बताया कि पिछले तीन माह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिल रहा है, और यंहा तक ki आयुष्मान कार्ड बनने के बाद पुराने हिम-केयर कार्ड निष्क्रिय हो गए हैं और नए कार्ड बन नहीं रहे, जिससे कई परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
यूनियन ने कहा न्यूनतम मानदेय पर काम करने वाली आंगनवाड़ी बहनों को दोनों योजनाओं से बाहर करना अमानवीय व अस्वीकार्य है।
तीन माह से लंबित केंद्र का मानदेय तत्काल जारी किया जाए। केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन व महंगाई भत्ता लागू किया जाए। FRS ऐप की अनिवार्यता तत्काल समाप्त की जाए, क्योंकि इससे लाखों बच्चे व गर्भवती महिलाएँ योजनाओं से वंचित हो रही हैं। मातृत्व अवकाश पहले दिन से लागू किया जाए और 1 वर्ष सेवा शर्त हटाई जाए। आयुष्मान कार्ड बनने के बावजूद परिवार वालो के हिम-केयर लाभ बंद न किया जाए। हिम-केयर कार्ड की तकनीकी समस्याएँ तुरंत दूर की जाएँ और सभी प्रभावित परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।




