रोहतांग रोड पर गुलाबा चेक पोस्ट से आगे यातायात अब बंद
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू , 03 दिसंबर :
मनाली - रोहतांग रोड पर गुलाबा चेक पोस्ट से आगे यातायात को शून्य से कम तापमान तथा काली बर्फ़ के जमने के कारण अब बंद किया गया है। मढ़ी चेक पोस्ट को भी शिफ्ट किया गया है।
कार्यवाहक जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी।