युवाओं को सामाजिक प्रकल्पों में सहभागिता करनी चाहिए सुनिश्चित: डीसी
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि युवाओं को सामाजिक प्रकल्पों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र तथा युवा खेल सेवाएं विभाग युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित तौर पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसमें युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया सबसे युवा देश है अगर देश के युवा सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तो देश भी तरक्की करेगा। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहते हुए समाज को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाना चाहिए। मुख्यातिथि ने विज्ञान मेले का भी अवलोकन किया।
इससे पहले जिला युवा अधिकारी विवके ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि जिला युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुल 06 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें पेंटिंग,कविता, भाषण प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी ,समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य, समूह विज्ञान प्रदर्शनी, एकल विज्ञान प्रदर्शनी तथा अन्य विभागों में जिला उद्योग विभाग , स्वास्थ्य विभाग , कृषि व बागवानी विभाग, आपदा प्रबंधन, रोजगार एवं श्रम विभाग।