हमीरपुर के प्रसिद्ध कारोबारी सुरेश हांडा भी बने रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक

हमीरपुर के प्रसिद्ध कारोबारी सुरेश हांडा भी बने रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक

हमीरपुर 29 मार्च : 

गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम सामने आने लगे हैं।


 उपायुक्त के आह्वान पर जिला में बड़ी संख्या में लोग जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अंशदान देकर इसके संरक्षक और आजीवन सदस्य बन रहे हैं। शनिवार को हमीरपुर शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष तथा हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे सुरेश हांडा ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए 25 हजार रुपये का अंशदान दिया और सोसाइटी के संरक्षक बने।


 सुरेश हांडा का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी नेक कमाई से अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य, आजीवन सदस्य या संरक्षक बन सकता है। आजीवन सदस्यता का शुल्क एक हजार रुपये और संरक्षक का शुल्क 25 हजार रुपये रखा गया है।  
-0-