हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र में रेबीज जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विधि अध्ययन विभाग के प्राचार्य डाॅ. डी.पी. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पशु एवं मानव के बीच सहअस्तित्व की भावना को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कानूनी दृष्टिकोण से भी लोगों को अपने कर्तव्यों और अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस प्रकार के जन-जागरूकता अभियानों को समाज तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँ। इस कार्यक्रम के आयोजन में निदेशक प्रतीभा, सोशल मीडिया एडवाइजर श्वेता, साहिल एवं कम्युनिटी एंगेजमेंट मैनेजर हिमानी नेगी, धर्मशाला एनिमल रेस्क्यू का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में छात्रों एवं संकाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे रेबीज उन्मूलन और पशु कल्याण की दिशा में सक्रिय योगदान देंगे।