रेणुका जी के लोजा बीट में हरे पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी, विभाग ने धर दबोचे दो वन काटू

रेणुका जी के लोजा बीट में हरे पेड़ो पर चली कुल्हाड़ी, विभाग ने धर दबोचे दो वन काटू
नाहन, 5 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):- हिमाचल के जिला सिरमौर में वन मण्डल रेणुकाजी के अंतर्गत लौजा बीट में अवैध कटान का एक मामला प्रकाश में आया है। वन विभाग की टीम ने अवैध कटान कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं। वन विभाग ने शिलाई थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्राधिकारी शिलाई पलक मेहता की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लौजा बीट में रेकी करके 2 वन काटुओं को धर दबोचा। साथ ही उनके कब्जे से रई के काटे गए 3 पेडो के छह नग भी मौके से बरामद किये। जिनकी कीमत 1 लाख 9 हजार 603 रुपए आंकी गई है। इस मामले में सम्मिलित 2 अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहे। लेकिन वन विभाग की टीम ने 2 लोगों को पकड़ कर उन्हें शिलाई पुलिस के हवाले कर दिया। शिलाई पुलिस ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अभियुक्तों विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएफओ रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने बताया कि अवैध कटान कर रहे 2 अभियुक्तों के विरुद्ध शिलाई थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अपने स्तर पर भी कार्रवाई अमल में लाएगी। जबकि अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है। वन विभाग की टीम ने कटी हुई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।