चम्बा,5 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
उपमंडल भरमौर में शनिवार देर रात को भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए पर स्थित 33 मीटर लम्बा लूंणा पुल टूट गया है जिस कारण जनजातीय क्षेत्र भरमौर जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है।
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया और राष्ट्रीय उच्च मार्ग की बहाली के लिए संबंधित विभाग के अलावा कंपनी प्रबंधन जेएसडब्ल्यू,जीएमआर व भूमि कंपनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग की वस्तुओं को पहुंचाने में समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग,तहसीलदार भरमौर व होली को लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए लूणा में चार दिन के भीतर बैली ब्रिज स्थापित कर अवरुद्ध हुई यातायात की आवाजाही को बहाल किया जाएगा तथा लोगों के लिए पैदल रास्ते का समाधान कल ( सोमवार) को कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे संयम बनाए रखें तथा
जल्द ही उक्त समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि गनीमत यह रही कि जिस समय पुल टूटा उस समय कोई वाहन पुल से नहीं गुजर रहा था अन्यथा कोई बड़ा नुक्सान हो सकता था।
उन्होंने बताया कि गत दो दिनों में उपमंडल भरमौर में पुल टूटने का यह दूसरा मामला सामने आया है। चम्बा- होली मार्ग पर चोली नाले पर बना पुल भी टूट चुका है जिसका निर्माण कार्य भी जोरों पर है।
उपायुक्त डीसी राणा ने प्रबंधक जीएसडब्ल्यू को चोली पुल निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग संजीव महाजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा, महाप्रबंधक जेएसडब्ल्यू सतपाल सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट जेएसडब्ल्यू संजीव महाजन, महाप्रबंधक जीएमआर, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी साहिल कपूर, तहसीलदार भरमौर अशोक पठानिया, तहसीलदार होली राकेश कुमार , इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मनोज कुमार उपस्थित रहे।
000