राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित इंस्पेक्टर मनदीप सिंह 39 वर्ष की सेवा के बाद 30 सिंतअबर को सेवानिवृत्त होगें

राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित इंस्पेक्टर मनदीप सिंह     39 वर्ष की सेवा के बाद 30 सिंतअबर को सेवानिवृत्त होगें

कश्मीर में जान की परवाह किये बिना एक आतंकवादी को मार गिराया था 
नाहन, 29 सितंबर (साथी):12 अगस्त 2000 को जम्मु कश्मीर के ग्राम सुनाना चौरा, तहसील बिलावर जिला. कठुआ में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना एक आतंकवादी को मार गिराने वाले राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित के.रि.पु.बल के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह 39 वर्ष की सेवा के बाद 30 सिंतअबर को सेवानिवृत्त होगें। मनदीप सिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री विजय सिंह निवासी ग्राम देवनी तहसील नाहन जिला सिरमौर 15 जून 1983 को के.रि.पु.बल की 20 वीं बटालियन में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए तथा देश के विभिन्न राज्यों, जम्मु कश्मीर, नार्थ इस्ट, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाये दी। दिनांक 12 अगस्त 2000 को जम्मु कश्मीर के ग्राम सुनाना चौरा, तहसील बिलावर जिला. कठुआ में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया था। आतंकवादी के कब्जे से एक एके 56 राईफल, 56 राउण्ड,चाइना मेड ग्रेनेड अन्य सामग्री बरामद हुई थी।  इस बहादूरी के लिये वर्ष 2002 में उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।  मनदीप सिंह को महानिदेशक केन्द्रीय पुलिस बल द्वारा समय समय पद उनके सराहनीय कार्यों के लिये डीजी डिस्क एवं अन्य प्रशंसा पत्र भी प्रदान किये गये हैं। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में कुल 39 वर्ष 3 माह 15 की सेवा करने के उपरांत दिनांक 30 सितम्बर 2022 को इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हो रहे है।