राज्य निदेशक ने किया आरसेटी का निरीक्षण
राज्य निदेशक ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में ‘बैंक-सखी’ महिलाएं बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती हैं। वे आम लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें ऋण योजनाओं का लाभ उठाने तथा अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। रमेश चंद डढवाल ने बैंक-सखी से कई योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी लिया।
इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना ने राज्य निदेशक का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।