राजगढ में 32 देशी शराब की बोतल पकड़ी, 2 आरोपी धरे

राजगढ में 32 देशी शराब की बोतल पकड़ी, 2 आरोपी धरे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 16 मई :  

पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने दो अलग अलग मामलों में 32 बोतलें देशी शराब की बरामद ककी है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई शराब का कोई परमिट नही मिला। जिले के एसपी एन.एस. नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने मिली सूचना के आधार पर हाब्बन में गोपाल सिंह पुत्र स्व0 श्री अमर चन्द निवासी गाँवव डा0 हाब्बन में करयाना की दुकान से12 बोतलें देसी शराब संतरा न0 1बिना परमिट व लाईसैंन्स की अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस ने एक अन्य मामले में  गुप्त सूचना के आधार पर धार गांव के नजदीक करैई नाला में सडक के साथ बने ढारा से विरेन्द्र सिंह पुत्र श्री तेजा सिंह गांव धार लेउनाना तह राजगढ के कब्जे से 20 बोतले देसी शराब संतरा न.1 बिना परमिट व लाईसैंन्स की अवैध शराब बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के  तहत मामला दर्ज किया है।