राजकीय उच्च विद्यालय कनेरड क़े विकास हेतु 5.5 लाख रु दिए : कैप्टन रणजीत सिंह

राजकीय उच्च विद्यालय कनेरड क़े विकास हेतु 5.5 लाख रु दिए :  कैप्टन रणजीत सिंह



अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 26 दिसंबर : 


विधायक कै रणजीत सिंह ने  राजकीय उच्च विद्यालय  कनेरड क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।

 सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह ने  राजकीय उच्च विद्यालय  कनेरड क़े वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह  में मुख्यातिथि क़े तौर पर पहुंचे।विधायक का विद्यालय में पहुंचने पर  खूब गरमजोशी क़े साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को नमन वंदन करते हुए व दीप पर्वजलित करते हुए की। विद्यालय प्रशासन द्वारा प विधायक को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा खूब रंगा रंग कार्यक्रम किए गए।इसके उपरांत विद्यालय क़े प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी मुख्य तोर पर विद्यालय हेडमास्टर ने विधायक का धन्यवाद किया और कहा कि 13 वर्षो से कनेरड़ विद्यालय की एक कमरे की मांग थी और साथ ही साथ विद्यालय की सुरक्षा हेतु एक सुरक्षा दीवार की। लेकिन आज तक किसी ने सहयोग नहीं दिया और कहा कि वर्षो से लंबित मांग कमरे क़े लिए 2.5 लाख व सुरक्षा दीवार हेतु 3लाख रु दिए जिसमें से कमरा लगभग त्यार होगया है जल्द इसका उद्घाटन विधायक द्वारा किया जाएगा और जल्द सुरक्षा दीवार का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सुनी और अच्छा लगा जहाँ बच्चे पड़ने में भी अच्छे है और खेल कूद में भी अवल्ल है विधायक ने कहा ज़ब मैं पिछले वर्ष इस विद्यालय में आया था तब विद्यालय की मांग कमरे  व सुरक्षा दीवार की थी उसके उपरांत हमने बजट स्वकृत किया। लगभग 5.5 लाख रु कनेरड विद्यालय क़े लिए स्वकृत किए है और जल्द मैं दोबारा विद्यालय में आकर कमरे को बच्चो को सोम्पूगा। विधायक ने पूर्व विधायक पर तंज कस्ते हुए कहा कि आश्चर्य होता है जहाँ हमारा भविष्य पढ़ रहा है वहाँ पर ही सुविधाएं पूरी नहीं है। 13 वर्षो से यह मांग थी अगर 13 वर्षो में हर महीने एक हज़ार रु भी देते तो आज तक यह निर्माण कार्य पूरा हुआ होता।अंत में विधायक ने कार्यक्रम क़े लिए ₹11,000की प्रोत्साहन राशि दी और बच्चो को वार्षिक परितोषिक पुरस्कार वितरित किए।