आयुष विभाग हमीरपुर में 13 स्थानों पर मनाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्यक्रम बचत भवन में होगा। इसके अलावा एनआईटी हमीरपुर, जिला पंचायत संसाधन केंद्र सलासी, इंडोर स्टेडियम अणु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू, बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर दियोटसिद्ध, डीडीएम साईं कालेज कल्लर नादौन, आईआरबी जंगलबैरी, तहसील भवन भोरंज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी, जिला न्यायिक परिसर हमीरपुर और संत निरंकारी भवन नादौन में भी योगाभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं तथा योगाभ्यास सत्रों के सफल आयोजन के लिए विभाग के चिकित्सकों को जिम्मेवारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने सभी जिलावासियों से इन योगाभ्यास सत्रों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की है।