योग स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में जीवन की गुणबत्ता और उपचार की दर को बढ़ाता है ---राज्य मन्त्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह

योग   स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में     जीवन की गुणबत्ता और उपचार की दर को बढ़ाता है ---राज्य मन्त्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह

 अक्स न्यूज लाइन, धर्मशाला 30 मार्च :  

प्रधान मन्त्री कार्यालय में राज्य मन्त्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह   ने लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव  भारद्वाज को संसद में बताया की   कैंसर रोगियों पर बड़े स्तर पर किये गए    किये गए    योग   क्लिनिकल  परीक्षण में    यह सिद्ध हुआ है की  योग    स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में   जीवन की गुणबत्ता और उपचार की दर को बढ़ाता है तथा कहा की  योग से  स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में   रोग मुक्त होने    की दर   15 प्रतिशत दर बढ़ जाती  है जबकि 
 

 योग से कैंसर रोगियों में ओवरआल सर्बाइब्ल दर 14 प्रतिशत तक बढ़ जाती है /
उन्होंने बताया की देश भर में कैंसर रोगियों को उच्च गुणबत्ता की एक समान कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए नेशनल कैंसर ग्रिड की स्थापना की गई है / बर्तमान में  नेशनल कैंसर ग्रिड से 340 कैंसर सेंटर , अनुसन्धान केन्द्र ,  चैरिटेबल संस्थाएं ,और प्रोफेशनल समितियाँ नेटवर्क के माध्यम से जुडी हैं /

नेशनल कैंसर ग्रिड से जुड़े सभी संसथान बार्षिक 850,000  नए  कैंसर रोगियों का उपचार करते हैं जोकि देश के  कैंसर  रोगियों की संख्या का 60 प्रतिशत है तथा कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मजबूत, शक्तिशाली और शक्तिशाली संगठन बन गया   है /
नेशनल कैंसर ग्रिड ने कैंसर रोगियों को उनको निवास स्थल के नज़दीक उपचार प्रदान करने के लिए डिजिटल टेक कम्पनियों से सहभागिता शुरू की है / 

नेशनल कैंसर ग्रिड ने कैंसर के कारणों , नए कैंसर रोधी उपचार और कैंसर  की रोकथाम के लिए  प्रौद्योयोगिकी के उपयोग के लिए नेशनल ट्यूमर टिश्यू बायो बैंक की स्थापना की है /
उन्होंने बताया की परमाणु ऊर्जा बिभाग द्वारा सहायता प्राप्त टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई कैंसर रोगियों को किफायती दरों पर  उच्च गुणबत्ता का  कैंसर उपचार प्रदान कर रहा है जिसके अन्तर्गत सामान्य बर्ग के 60 प्रतिशत रोगियों को उच्च अनुदान या लगभग मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है जबकि 40 प्रतिशत रोगियों को उपचार के लिए मूल्य चुकाना पड़ता है लेकिन यह भी निजी अस्पतालों की दरों से काफी किफायती होता है 

2 ----केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मन्त्री श्री मुरलीधर मोहोल ने लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव  भारद्वाज को संसद में बताया की बर्ष 2014 के बाद देश में 12 ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डों का निर्माण और परिचालन किया गया है /
उन्होंने बताया की इस अबधि में दुर्गापुर , शिरडी , कन्नौर , पक्योंग।  कलबुर्गी , कुर्नूल , सिंधुदुर्ग , कुशीनगर , ईटानगर , मोपा , शिवामोग्गा और राजकोट में  ग्रीनफ़ील्ड  हवाई अड्डों का निर्माण और परिचालन किया गया है /
उन्होंने बताया की नागरिक उड्डयन  क्षेत्र में    स्वच्छ ईंधन को बढ़ाबा देने के लिए  पेट्रोलियम और प्रकृतिक गैस मन्त्रालय ने बायो एविएशन टरबाइन फ्यूल कार्यक्रम समिति का गठन किया है /