चंडीगढ़ -बद्दी रेलवे लाइन पर फरबरी 2025 माह तक कुल 967.9 करोड़ रूपये खर्च -----रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव

चंडीगढ़ -बद्दी रेलवे लाइन पर फरबरी 2025 माह तक कुल  967.9 करोड़ रूपये खर्च -----रेलवे मन्त्री  अश्वनी वैष्णव

 अक्स न्यूज लाइन, धर्मशाला 30 मार्च :  

रेलवे मन्त्री श्री अश्वनी वैष्णव ने  ने  राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की 33 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ -बद्दी रेलवे लाइन पर फरबरी 2025 माह तक कुल  967.9 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं  तथा इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार को 483.95 करोड़ रूपये जमा करबाने थे लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने मात्र   305 करोड़ रूपये जमा करबाए हैं और राज्य सरकार की तरफ 178.95 करोड़ की देनदारी बकाया है /उन्होंने बताया की 1540 करोड़ लागत की इस 33  किलो मीटर लम्बी रेलवे लाइन को  राज्य सरकार के साथ 50 ;50  की   साँझा  लागत के साथ शुरू किया गया है /

उन्होंने बताया की  चंडीगढ़ -बद्दी  नई  रेलवे लाइन की अलाइनमेंट चण्डीमन्दिर  स्टेशन से हो कर गुजरती है तथा नई रेलवे लाइन परियोजना के अन्तर्गत चण्डीमन्दिर  स्टेशन पर  रेलवे लाइन की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच की जा रही है /

उन्होंने बताया की भारत सरकार इस परियोजना के निष्पादन के लिए तैयार है लेकिन इसकी सफलता हिमाचल सरकार की सहायता पर निर्भर करती है 

    

 

--