यहां जंगल में जाने वाले रास्ते पर बेचता था शराब,पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 05 जुलाई :
सिरमौर पुलिस द्वारा नशा व शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहतपांवटा ब्लॉक के गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला टीम के साथ गश्त पर चैकिंग के लिये जवालापुर, निहालगढ रवाना हुए थे इस बीच गुप्त सुत्रों से सूचना मिली कि हेम राज निवासी नारीवाला, तहसील पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर अपने घर के साथ ही जंगल में जाने वाले रास्ता पर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। एसपी ने बताया कि अगर चैक किया जाये तो आरोपी जंगल के रास्ते पर शराब बेचता हुआ पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने सुचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता पाई।
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में जारी है। इसी सिलसिले में पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रामा नन्द निवासी गाँव निहालगढ़ तहसील पाँवटा साहिब,जिला सिरमौर के घर से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की है। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।