चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन के रूट में आंशिक बदलाव
उन्होंने बताया कि इस मैगा वॉकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों विद्यार्थी और अन्य लोग भाग लेंगे। वे 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से ब्वायज स्कूल के मैदान में पहुंचने शुरू हो जाएंगे, जहां पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं मनोरंजन करेंगे। मैदान के सभी गेटों पर पानी का पर्याप्त प्रबंध किया जाएगा। मैदान में एंबुलेंस और शौचालय सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए पुलिस, अन्य संबंधित विभागों और नगर निगम के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही प्रतिभागियों को चिट्टा का विरोध करने की शपथ दिलाई जाएगी और पैदल मार्च शुरू हो जाएगा। गांधी चौक और भोटा चौक पर हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा होमगार्ड्स के बैंड प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करेंगे। सभी प्रतिभागियों के पुलिस मैदान में पहुंचने पर मुख्यमंत्री उन्हें अपना संदेश देंगे।
बैठक के बाद उपायुक्त ने स्कूल के मैदान और पुलिस मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस मैदान में भी पेयजल, शौचालय, एंबुलेंस, रिफ्रेशमेंट और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।




