ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी भागमल सिंह ठाकुर का किया भव्य स्वागत

अक्स न्यूज लाइन नाहन 11 जुलाई :
ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश मुख्य सलाहकार तथा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वकील शकील अहमद शेख ने भारतीय पुलिस सेवा वरिष्ठ अधिकारी भागमल सिंह ठाकुर (आईपीएस) से मुलाकात की तथा उन्हें धौलाकुआं पुलिस के सीनियर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभालने पर प्रशंसा पत्र व फूलों का गुलदस्ता देकर भेंट करने पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दीदान ने बताया कि भागमल सिंह ठाकुर एक अति निष्ठावान, परिश्रमी पुलिस अधिकारी है। पुलिस उप अधीक्षक के पद पर रहते हुए भी सिरमौर की जनता को सराहनीय पुलिस सेवाएं प्रदान की थी जिनको आज भी याद किया जाता है। ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भागमल ठाकुर को विश्वास दिलाया कि सिरमौर की जनता प्रत्येक जनहितेषी कार्य में आप के साथ हर सम्भव सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वह आपके वर्तमान पद पुलिस अधीक्षक धौलाकुआं पुलिस बटालियन के सफल नेतृत्व की कामयाबी की भगवान से प्रार्थना करते है।