अक्स न्यूज लाइन शिमला 4 जुलाई :
शिमला शहर की मीट मार्केट का खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा की अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया। डॉ. सुनील शर्मा ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि मानसून के सीजन के दौरान मीट को स्वच्छ स्थान पर रखा जाए। इस दौरान दुकानदारों के लाइसेंस का निरीक्षण भी किया गया।
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के खाद्य वस्तुएं बेचने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 का पालन करना हर व्यापारी के लिए अनिवार्य है।
इस अवसर पर उनके साथ वीपीएचओ डॉ. राहुल नेगी, वेटनरी आफिसर डॉ. पूजा कंवर भी मौजूद रहे।