माउंट एवरेस्ट विजेता एनसीसी कैडेट्स ने कृतिका का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत, सम्मान में रैली का आयोजन....

माउंट एवरेस्ट विजेता एनसीसी कैडेट्स ने कृतिका का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत, सम्मान में रैली का आयोजन....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जून :

माउंट एवरेस्ट विजेता राजकीय गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय पांवटा साहिब की छात्रा एनसीसी कैडेट्स कृतिका शर्मा यहां पहुंचने पर जहां स्थानीय लोगों पलकों पर बिठाया। कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट विजेता कृतिका के सम्मान में रैली का आयोजन किया। 
 

कृतिका ने मीडिया को बताया है कि यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण व रोमांचक ारी रहा। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ यह लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर जाने के दौरान दी गई ट्रेनिंग ने सफल बनाया। इस दौरान माउंट एवरेस्ट के सफर में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। महिला शक्ति को संदेश देते हुए कृतिका कहा कि अगर मन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति की जिद ठान लो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। 

उधर कृतिका शर्मा के पिता भरत शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज उनके लिए बहुत गर्व का पल है। उनकी बेटी ने माउंट एवरेस्ट फतेह किया है जो हर किसी का सपना होता है उन्होंने कहा कि जब कृतिका शर्मा माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए घर से निकली तो उसे भेजना बेहद मुशिकल था लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाई और कृतिका को इस सफर के लिए रवाना किया । आज माउंट एवरेस्ट फतेह करने के बाद कृतिका शर्मा ने उनका नाम रोशन किया है।


राजकीय गुरु गोबिन्द सिंह महाविद्यालय की एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर पूजा भाटिया ने बताया कि जब कॉलेज से कृतिका शर्मा का माउंट एवरेस्ट के लिए चयन हुआ तो उन्हें विश्वास था कि कृतिका शर्मा यह कार्य सफलतापूर्वक करके दिखाएंगे । उन्होंने कहा कि वह लगातार कृतिका के माउंट एवरेस्ट पर जाने के सफर में उसके संपर्क में रही और वहां आने वाली चुनौतियां को लेकर उनका मार्गदर्शन करते हुए हिम्मत बढ़ाई। उन्होंने कहा कि आज कृतिका शर्मा ने पूरे कॉलेज समेत क्षेत्र वासियों का सफलतापूर्वक माउंट एवरेस्ट फतेह कर नाम रोशन किया है।