माउंट एवरेस्ट विजेता एनसीसी कैडेट्स कृतिका का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत, सम्मान में रैली का आयोजन....

माउंट एवरेस्ट विजेता एनसीसी कैडेट्स कृतिका का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत, सम्मान में रैली का आयोजन....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जून :

माउंट एवरेस्ट विजेता राजकीय गुरु गोबिंद सिंह महाविद्यालय पांवटा साहिब की छात्रा एनसीसी कैडेट्स कृतिका शर्मा यहां पहुंचने पर जहां स्थानीय लोगों पलकों पर बिठाया। कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट विजेता कृतिका के सम्मान में रैली का आयोजन किया। 
 

कृतिका ने मीडिया को बताया है कि यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण व रोमांचक ारी रहा। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ यह लक्ष्य प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर जाने के दौरान दी गई ट्रेनिंग ने सफल बनाया। इस दौरान माउंट एवरेस्ट के सफर में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। महिला शक्ति को संदेश देते हुए कृतिका कहा कि अगर मन में लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति की जिद ठान लो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।